शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

माधावरम्, चेन्नई।

शपथ ग्रहण समारोह

माधावरम्, चेन्नई।
टीपीएफ, चेन्नई के नए अध्यक्ष एवं कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह तेरापंथ जैन स्कूल, माधावरम् में मुनि सुधाकर कुमार जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण पश्चात डॉ0 कमलेश नाहर ने स्वागत स्वर में टीपीएफ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। राकेश खटेड़ एवं उनकी टीम को सफल कार्यकाल की समाप्ति पर बधाई दी। चेन्नई ब्रांच के आगामी-2022-23 वर्ष के लिए अध्यक्ष के रूप में प्रसन्न बोथरा के नाम की घोषणा की।
नव मनोनीत अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय अभिव्यक्ति में आगामी कार्यकाल की रूपरेखा के बारे में बताया और अपनी टीम की घोषणा की। डॉ0 कमलेश नाहर ने सभी को मुनिश्री के सान्निध्य में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुनि सुधाकर कुमार जी ने अपने प्रेरणा पाथेय में टीपीएफ को एक प्रबुद्ध वर्गीय संगठन बताया एवं धर्मसंघ की प्रभावना और अपनी आत्मा के कल्याण के उद्देश्य के साथ सलक्ष्य अच्छी गतिविधियों से टीपीएफ के नाम को रोशन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में तेरापंथी ट्रस्ट माधावरम् के पदाधिकारी, संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। आभार ज्ञापन मंत्री सुधीर आंचलिया ने किया।