‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यक्रम का आयोजन

राउरकेला।
तेममं ने अभातेममं के निर्देशानुसार ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ प्रोजेक्ट का आगाज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष सरोज गोलछा ने सभी बच्चों को सुसंस्कार जीवन जीने के लिए आह्वान किया और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। सहमंत्री कविता डागा ने महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। सचिव विनीता जैन ने ईमानदारी पर आधारित कहानी सुनाई। संगीता दुगड़ ने महात्मा गांधी के जीवन के प्रेरक प्रसंग बताए और बच्चों को भी हमेशा सत्यनिष्ठ बनने की प्रेरणा दी।
स्नेहलता चोरड़िया ने प्लास्टिक का उपयोग ना करने की सलाह दी और इससे होने वाली हानियाँ बताई। सभा के भूतपूर्व अध्यक्ष रूपचंद बोथरा ने बल और बुद्धि पर बच्चों को कहानी सुनाई। सभी बच्चों को पेन बाँटे गए और जिन्होंने सवालों के सही जवाब दिए उन्हें पुरस्कार भी दिए गए। महिला मंडल की सदस्या चंदा बोथरा ने अपने जन्मदिन की खुशी में बच्चों को बिस्किट के पैकेट वितरित किए। स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने महिला मंडल के इस कार्य की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।