चरण स्पर्श एवं तप अभिनंदन समारोह

संस्थाएं

चरण स्पर्श एवं तप अभिनंदन समारोह

विले पार्ले।
साध्वी राकेश कुमारी जी के सान्निध्य में, अभातेयुप के निर्देशन में विले पार्ले तेयुप द्वारा कार्यशाला ‘चरण स्पर्श एवं तप अभिनंदन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा नवकार मंत्र एवं रेणु कोठारी द्वारा मंगलाचरण से हुई। मेघराज धाकड़ ने पधारे हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। तेरापंथी सभा, मुंबई के अध्यक्ष मदन तातेड़ सभा के कार्याध्यक्ष नवरतन गन्ना, तेममं की मंत्री अल्का मेहता, मुख्य व्यवस्थापक मनोहर गोखरू, महेश बाफना, ज्ञानशाला संयोजिका अनिता परमार ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। साध्वी मलयविभा जी ने कहा कि कोई भी पुत्र अपने माता-पिता का कर्ज नहीं चुका सकता, उन्होंने चरण स्पर्श जैसे कार्यक्रम के आयोजन पर बल दिया।
साध्वी राकेश कुमारी जी ने सभी तपस्वियों की अनुमोदना की। साध्वीश्री ने विले पार्ले श्रावक समाज द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की। तेयुप अध्यक्ष अरविंद कोठारी ने साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं पूरे चातुर्मास में संपादित गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर दिनेश बुरड़ ने परिवार में पनप रहे मतभेदों को दूर करने का प्रयास किया। सदन में उपस्थित सभी परिवारों को मंच पर लाकर आपस में खमतखामणा करवाई। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मोमेंटो द्वारा दिनेश बुरड़ का सम्मान किया एवं कार्यशाला के लिए आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शैलेश कोठारी, अनिल बाफना, मुकेश कोठारी, महेंद्र वड़ाला, सुनील वड़ाला एवं अंकिता बड़ाला ने विशिष्ट योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मुंबई सभा मंत्री दीपक डागलिया ने किया।