व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन

अहमदाबाद।
अभातेयुप का लोकप्रिय प्रकल्प व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के अंतर्गत ‘खट्टा मीठा’ पारिवारिक समस्याओं पर आधारित कार्यशाला, शाहीबाग में तेयुप अहमदाबाद द्वारा आयोजित की गई। अभातेयुप व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश बुरड़ की विशेष उपस्थिति में प्रशिक्षक अनिल दुगड़ एवं नमिता दुगड़ ने कार्यशाला में संभागियों को परिवार में सामंजस्य बनाए रखने के लिए अनेक विषयों पर प्रशिक्षित किया। जो सही मायनों में जीवन को नई दिशा देने वाला रहा।
कार्यशाला की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुई। तेयुप, अहमदाबाद के अध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने अध्यक्षीय स्वागत वक्तव्य देते हुए सभी विशेष उपस्थित महानुभावों एवं कार्यशाला संभागियों का अभिवादन किया। उपाध्यक्ष प्रदीप बागरेचा ने प्रशिक्षकों का संक्षिप्त में परिचय दिया। व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश बुरड़ ने कार्यशाला विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
उपस्थित अभातेयुप सदस्य व तेयुप पदाधिकारी ने मिलकर ‘प्रायोजक धनराज विजय छाजेड़ का सम्मान मोमेंटो द्वारा किया व प्रशिक्षकों का सम्मान साहित्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री दिलीप भंसाली ने किया। कार्यशाला में कुल 30 सहजोड़े (60 संभागियों) ने भाग लिया। कार्यशाला को सफल बनाने में पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्यों का सराहनीय श्रम रहा। कार्यक्रम के अंत में सहमंत्री कुलदीप नवलखा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।