एक कदम जीवन निर्माण की दिशा में

संस्थाएं

एक कदम जीवन निर्माण की दिशा में

भीलवाड़ा।
अभातेममं के निर्देशन में समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत Aid to Assisting Hands निर्माण परियोजना जिसके अंतर्गत प्रोजेक्ट होम हेल्पर्स कार्यशाला, तेममं द्वारा साध्वी डॉ0 परमयशा जी के सान्निध्य में आयोजित हुई। नवकार मंत्र उच्चारण के साथ कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। साध्वी डॉ0 परमयशा जी ने कहा कि आज जो आदर सम्मान आपको अग्रिम पंक्ति में बैठाकर मंडल ने दिया वो शायद ही आपको कहीं मिलेगा। इसलिए आप भी इन बहनों का सहयोग करते हुए एक-दूसरे के पूरक बनें। होम हेल्पर्स के प्रति मंगलकामना करते हुए साध्वीश्रीजी ने आशीर्वाद प्रदान किया।
महिला मंडल अध्यक्षा मीना बाबेल ने होम हेल्पर्स एवं कार्यक्रम में उपस्थित श्रावक समाज का स्वागत करते हुए कहा कि महिला मंडल द्वारा इन बहनों को सम्मान करके अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। राष्ट्रीय सहमंत्री नीतू ओस्तवाल ने बहनों को मोटिवेट किया। चीफ गेस्ट मंजु पोखरना ने कार्यशाला में होम हेल्पर्स को जीवन व्यवहार से संबंधित एवं राजस्थान सरकार की ओर से उपयोगी लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया, जिनको अपनाकर वो अधिक सफल हो सकती हैं।
स्पेशल गेस्ट अनिल बोडाना ने जीवन बीमा के बारे में अच्छी जानकारी प्रदान की। प्रतीक जैन ने बैंकिंग की जानकारी दी। डॉ0 अर्पणा सामसुखा ने बहनों को कहा कि वो कभी कोशिश करना न छोड़ें। समय के साथ कुछ न कुछ नया सीखते हुए अपनी आय को बढ़ाएँ। डॉ0 कमलेश चोरड़िया ने स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में होम हेल्पर्स बहनों को गिफ्ट प्रायोजक अंजना-उत्तम रांका की तरफ से प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रेक्षा मेहता, विनीता सुतरिया एवं आंचल दक द्वारा किया गया। होम हेल्पर्स के लिए कंपीटीशन गेम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में तेममं की ओर से आभार ज्ञापन नीलम लोढ़ा ने किया।
कार्यशाला में लगभग 75 होम हेल्पर्स संभागी बने। नवरतन मल लक्ष्मी लाल झाबक की तरफ से सभी होम हेल्पर्स को चाय के पैकेट वितरित किए गए। बाहर से पधारे सभी अतिथियों एवं कार्यशाला प्रायोजक का उपरना एवं साहित्य द्वारा सम्मान संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रमिला गोखरू, विजया सुराणा, पुष्पा पामेचा, विनीता हिरण, टीना मेहता, आशा भलावत, सांवर शर्मा एवं अन्य सभी सक्रिय बहनों का सहयोग रहा।