‘द पॉवर ऑफ पॉजिटिव’ विषय पर कार्यशाला

संस्थाएं

‘द पॉवर ऑफ पॉजिटिव’ विषय पर कार्यशाला

हासन।
अभातेममं के निर्देशन में हासन सभा भवन में ‘द पॉवर ऑफ पॉजिटिव’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रेरणा गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अध्यक्षीय भाषण संगीता कोठारी ने दिया। पधारी हुई बहनों का स्वागत करते हुए सकारात्मक सोच के लिए 5 सूत्र बताए। हैप्पी लाइफ विथ पॉजिटी एटीट्यूड, अच्छा सोचें, नजरिया बदलें, शिकायत मत करो। परेशानी पर फोकस मत करो, मोटिवेट करो। सूरज तातेड़ ने सकारात्मक सोच का अर्थ सकारात्मक दृष्टि के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करना बताया। मंत्री वनीता सुराणा ने नारी लोग का वाचन किया।
दूसरे चरण में उत्सव रिश्तों का, प्रेम देवरानी-जेठानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विनीता सुराणा, जयंती सुराणा और ललिता सुराणा ने लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। संगीता आर कोठारी और संगीता एस कोठारी ने सुंदर कविता की प्रस्तुति दी। सूरज तातेड़ और उमा तातेड़ ने हास्य नाटिका से अपनी प्रस्तुति दी। ममता कोठारी, पूजा कोठारी, निकिता कोठारी, नम्रता सुराणा, सपना सुराणा तृप्ति भंसाली, मीनल भंसाली ने कविता के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। रीटा तातेड़ और प्रेक्षा तातेड़ ने सभी देवरानी-जेठानी जोड़ी को गेम्स खिलाए। अभातेममं के निर्देशानुसार हासन में सात बहनों ने पूरे दिन 24 घंटे का मौन रखा। आभार ज्ञापन उमा तातेड़ ने किया।