उत्सव रिश्तों का, प्रेम देवरानी-जेठानी का कार्यशाला

संस्थाएं

उत्सव रिश्तों का, प्रेम देवरानी-जेठानी का कार्यशाला

पर्वत पाटिया।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं द्वारा ‘उत्सव रिश्तों का, प्रेम देवरानी-जेठानी का’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पर्वत पाटिया भवन में अध्यक्ष ललिता पारख की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षिका सरला ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ की। महिला मंडल की बहनों के द्वारा प्रेरणा गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में देवरानी-जेठानी की कुल नौ जोड़ियों का तिलक लगाकर व जैन प्रतीक से सम्मान करके मंचासीन कराया गया। अध्यक्ष ललिता पारख ने सभी का स्वागत किया।
मुख्य वक्ता सीपीएस ट्रेनर चेतना सिंघवी ने अनेक उदाहरण व कहानी के माध्यम से देवरानी-जेठानी के रिश्तों के बारे में बताया। एक लघु नाटक के द्वारा प्रस्तुति दी। साथ ही गेम भी खिलाए। जजमेंट उपाध्यक्ष रंजना कोठारी, कोषाध्यक्ष अंजु धाकड़, उपासिका मधु झाबक ने किया। जिसमें प्रथम महिमा डागा, शिल्पा डागा, द्वितीय करुणा रांका, मनीषा रांका व तृतीय स्थान प्रिया पुगलिया, रेखा पुगलिया ने प्राप्त किया। इन सभी जोड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी जोड़ियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक तारा बैद व मधु सिंघी का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। लगभग 49 बहनों की उपस्थिति रही। संचालन सुनिता पारख ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री चेष्टा जैन ने किया।