विवाह संस्कार

विवाह संस्कार

काठमांडू।
काठमांडू निवासी तेरापंथी सभा के पूर्व अध्यक्ष सुशील जैन छाजेड़ की सुपुत्री पूजा जैन का शुभ विवाह विले पार्ले, मुंबई निवासी योगेश मेहता के सुपुत्र मिहिर मेहता के साथ जैन संस्कार विधि द्वारा संपन्न हुआ। जैन संस्कारक राकेश आच्छा, कमलेश दुग्गल, दिनेश चोरड़िया और विमल गादिया ने पूर्ण विधि-विधान से विवाह संस्कार संपन्न करवाया।
तेयुप, मुंबई के अध्यक्ष अविनाश गोगड़ ने दोनों परिवारों को बधाई प्रेषित की।