नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

दिल्ली।
निशा सिंह दिल्ली प्रवासी का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से संस्कारक पवन गिड़िया, मनीष बरमेचा ने संपूर्ण विधि-विधान व मंगलमंत्रोच्चार से संपन्न करवाया। संस्कारक मनीष बरमेचा ने शुभकामनाएँ देते हुए संस्कारकों की तरफ से आभार ज्ञापन किया। तेयुप, दिल्ली की तरफ से परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।