नामकरण संस्कार

नामकरण संस्कार

गंगाशहर।
गंगाशहर निवासी हेमंत-लीला बोथरा के नवजात पुत्री रत्न का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ। जैन संस्कारक पवन छाजेड़, पीयूष लुणिया, विनीत बोथरा और देवेंद्र डागा ने विधि-विधानपूर्वक मांगलिक मंत्रोच्चार सहित जैन संस्कर विधि से नामकरण संपन्न करवाया। बोथरा परिवार की तरफ से राजेंद्र आंचलिया ने संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया।