नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

विविध

अमराईवाड़ी-ओढव।

नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

अमराईवाड़ी-ओढव।
बालचंद चपलोत के सुपुत्र हितेश चपलोत, अशोक सिंघवी के सुपुत्र जयेश सिंघवी के नए प्रतिष्ठान का जैन संस्कार विधि से संस्कारक पंकज डांगी, दिनेश टूकलिया और विकास डांगी ने संपूर्ण विधि-विधान द्वारा संपन्न करवाया। अमराईवाडी सभा सदस्य अशोक सिंघवी ने संस्कारकों का धन्यवाद किया। तेयुप की तरफ से हितेष और जयेश को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।