मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

विजयनगर
मुनि रश्मि कुमार जी, मुनि प्रियांशु कुमार जी का विजयनगर क्षेत्र में सफलतम आध्यात्मिक चातुर्मास के पश्चात मंगलभावना समारोह का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्वप्रथम मुनिश्री के मंगलपाठ से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुनिश्री ने गीतिका का संगान किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रकाश गांधी ने सभी का स्वागत किया। दोनों मुनिश्री के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि आपश्री का चार महीने का ऐतिहासिक चातुर्मास संपन्न होने जा रहा है। आपश्री के चातुर्मास में कई तपस्या, अनुष्ठान के कार्यक्रम एवं कार्यशालाएँ आयोजित हुई। सभा परिवार की तरफ से किसी तरह की अविनय असाधना हुई हो तो बारंबार खमतखामणा करते हैं।
सभा उपाध्यक्ष सुरेश मांडोत, तेयुप अध्यक्ष श्रेयांस गोलछा, मंत्री राकेश पोखरना, अभातेयुप से प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरना, अभातेयुप सदस्य महावीर टेबा सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने अपनी मंगलभावना प्रेषित की। वयोवृद्ध श्रावक सुवालाल चावत, मिश्रीलाल गांधी, पिस्ताबाई श्रीश्रीमाल ने विदाई गीतिका का संगान किया। महिला मंडल एवं ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं द्वारा गीतिका का संगान किया गया। मंगलभावना समारोह का दूसरा दिन मुनिश्री के नमस्कार मंत्र से कार्यक्रम शुरू हुआ। सभा के अभूतपूर्व अध्यक्ष पुखराज श्रीमाल, तेयुप के पूर्व अध्यक्ष अमित दक, सभा के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश चावत सहित अनेक पदाधिकारीगण ने मंगलकामनाएँ प्रेषित की।
कार्यक्रम का तीसरा चरण मुनिश्री के मुखारविंद से मंगलपाठ के साथ शुरू हुआ। सर्वप्रथम मुनि प्रियांश कुमार जी ने कहा कि विजयनगर क्षेत्र काफी सुखकारी है। यहाँ के श्रावक बहुत ही विनम्र और आज्ञाकारी हैं। इन चार महीनों में इनका पूर्ण सहयोग मुझे मिला, गोचरी संबंधी यदि मेरे द्वारा कोई किसी भी श्रावक को ठेस लगा हो तो खमतखामणा। मुनि रश्मि कुमार जी ने आचार्यश्री महाश्रमण जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।