मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

सूरत
मुनि उदित कुमार जी के चातुर्मास संपन्नता के अवसर पर तेरापंथी सभा, सूरत के तत्त्वावधान में मंगलभावना समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन, सिटीलाइट में किया गया। इस अवसर पर मुनि उदित कुमार जी ने कहा कि गुरु आज्ञा से हम सूरत चातुर्मासार्थ आए। यहाँ पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। हमें पूज्य गुरुदेव की अनन्य कृपा प्राप्त हुई। मेरे दीक्षा गुरु जिनके साथ में मुझे सतत 45 वर्ष तक रहने का उनकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, वैसे मंत्री मुनि सुमेरमल जी स्वामी के असीम आशीर्वाद हमारे साथ है। वास्तव में यही हमारी आध्यात्मिक पुँजी है।
मुनिश्री ने कहा कि यहाँ पर तेरापंथ सभा द्वारा अनेक कार्यक्रम हुए। ज्ञानशाला का शिविर भी हुआ। तेयुप द्वारा जैन विद्या कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिदिन 500 से अधिक भाई-बहन पहुँचकर ज्ञान प्राप्त करते थे। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह कार्यक्रम हुए। टीपीएफ द्वारा प्रबुद्धजनों की कॉन्फ्रेंस हुई, महिला मंडल द्वारा कई सेमिनार आदि हुए। पूज्य गुरुदेव ने सन् 2024 का अपना चातुर्मास सूरत में करने की घोषणा की। यह अपूर्व एवं ऐतिहासिक घटना है। श्रावक समुदाय द्वारा यहाँ पर तपस्या में भी नए कीर्तिमान बने।
मुनि अनंत कुमार जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए संकल्पबद्ध होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति अपना लक्ष्य निर्धारित करें कि जब पूज्य गुरुदेव पधार रहे हैं तो 2 साल के बाद किस मुकाम पर पहुँचना है। अध्यात्म के क्षेत्र में मुझे कितना विकास करना है? तेरापंथी सभा, सूरत के अध्यक्ष नरपत कोचर, प्रधान न्यासी संजय सुराणा, महिला मंडल अध्यक्षा राखी बैद, तेयुप अध्यक्ष अमित सेठिया, अणुव्रत विश्व भारती के नव मनोनीत गुजरात प्रभारी अर्जुन मेड़तवाल, अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के मंत्री सुनील श्रीश्रीमाल आदि ने मुनिश्री के प्रति मंगल भावनाएँ प्रस्तुत की। कन्या मंडल ने गीतिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथी सभा, सूरत के मंत्री अनुराग कोठारी ने किया।