मंगलभावना समारोह के आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह के आयोजन

मंडिया
साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा की ओर से मंगलभावना समारोह का आयोजन हुआ। समारोह की शुरुआत साध्वीवृंद ने नवकार महामंत्र के उच्चारण से की। मंगलाचरण तेयुप ने किया। साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी ने कहा कि आत्मा और शरीर भिन्न है। इसीलिए इस शरीर का मोह छोड़कर परदेसी राजा की तरह अपनी आत्मा का कल्याण करें। साध्वी मयंकप्रभा जी ने कहा कि सम्यक् ज्ञान, सम्यक् दर्शन, सम्यक् चारित्र की और आराधना करते हुए श्रावक-श्राविकाओं ने इन चार महीनों में जो ज्ञान प्राप्त किया है, उसे जीवन में अंगीकार करने से इस चातुर्मास का उद्देश्य पूरा होगा।
साध्वी मेरुप्रभा जी एवं साध्वी दक्षप्रभा जी ने गीतिका प्रस्तुत की। वरिष्ठ श्रावक चंदमल बोहरा, किरण भंसाली, पारसमल गुंदेचा, विनोद भंसाली, भवरलाल गोखरू, उपासिका ललिता भंसाली, उगमराज आच्छा, किशनलाल आच्छा ने अपनी भावना व्यक्त की। महिला मंडल से बहनों ने नाटिका प्रस्तुत की एवं गीतिका के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नरेंद्र दक ने अपनी व समाज की तरफ से साध्वीश्री जी से विगत पाँच महीनों में हुई अविनय असातना के लिए क्षमायाचना की। कार्यक्रम में सभा मंत्री महावीर भंसाली, तेयुप अध्यक्ष प्रवीण दक, मंत्री कमलेश गोखरू तेयुप, महिला मंडल, कन्या मंडल एवं संपूर्ण तेरापंथ समाज उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन तेयुप अध्यक्ष प्रवीण दक ने किया।