ज्ञानशाला वार्षिक उत्सव का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला वार्षिक उत्सव का आयोजन

भीलवाड़ा।
साध्वी डॉ0 परमयशा जी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा, भीलवाड़ा के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला का वार्षिक उत्सव तेरापंथ नगर के महाश्रमण सभागार में आयोजित हुआ। साध्वी डॉ0 परमयशा जी ने कहा कि ‘गुड द बेस्ट’ का संकल्प है-ज्ञानशाला। बच्चे देश का भविष्य हैं, भगवान के देवदूत हैं। संस्कार किसी मॉल में, मार्केट में नहीं मिलते, संस्कारों के निर्माण की पहली यूनिट है-परिवार। संस्कारों और संपन्न बनाने की दूसरी यूनिट है-ज्ञानशाला।
कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी के नमस्कार महामंत्र तथा नन्हा ज्ञानार्थी कृतज्ञ रांका द्वारा महाश्रमण अष्टकम् से प्रारंभ हुआ। ज्ञानशाला संयोजिका नीतू गोखरू ने सबका स्वागत किया। ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने गीत का संगान किया। सम्मान साध्वी डॉ0 परमयशा जी, साध्वी विनम्रयशा जी, साध्वी मुक्ताप्रभा जी और साध्वी कुमुदप्रभा जी ने ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव पर रोचक प्रस्तुति दी।
ज्ञानशाला की वार्षिक रिपोर्ट पूर्व संयोजिका सुमन लोढ़ा ने प्रस्तुत की। सभी 11 कॉलोनियों के ज्ञानार्थियों ने बेस्ट ब्यूटीफुल, मेवाड़ आंचलिक संयोजक अभिषेक कोठारी, अणुव्रत समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू ने ज्ञानशाला के वार्षिकोत्सव में अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला प्रभारी लक्ष्मीलाल सिरोहिया, मुख्य प्रशिक्षिका सीमा बड़ोला, सह-संयोजिका सपना बाबेल ने किया। संचालन सभा मंत्री योगेश चंडालिया तथा आनंद बाला टोडरवाल ने किया। कार्यक्रम का आभार सह-संयोजिका शोभना सिरोहिया ने किया।