ज्ञानशाला सार-संभाल

संस्थाएं

ज्ञानशाला सार-संभाल

बेलुर।
बाली बेलुर ज्ञानशाला परीक्षण हेतु ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजिका डॉ0 प्रेमलता चोरड़िया एवं सह-संयोजक संजय पारख व साउथ कोलकाता क्षेत्रीय संयोजक प्रकाश दुगड़ सहित पर्यवेक्षक टीम बेलुर पधारी। आंचलिक संयोजिका ने ज्ञानशाला संचालन के नियमों के बारे में बताते हुए बच्चों के उच्चारण शुद्धि की सराहना की।
सह-संयोजक संजय पारख ने बच्चों के लिए कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। ज्ञानशाला के माध्यम से आप अपना भविष्य उज्ज्वल बनाकर समाज में हीरे की तरह चमकेंगे। क्षेत्रीय संयोजिका मंजु घोड़ावत ने भी आंचलिक संयोजिका को बच्चों के बारे में बताया व ज्ञानशाला के बारे में जानकारी प्रदान की। ज्ञानार्थिओं द्वारा भिक्षु अष्टकम् एवं पच्चीस बोल की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर बाली बेलुर सभा के अध्यक्ष शुभकरण दुगड़ ने भी अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। गुलाब दुगड़, संदीप स्यामसुखा भी उपस्थित थे। मुख्य प्रशिक्षिका ममता नाहटा ने सबका आभार व्यक्त किया।