मुमुक्षु दक्ष नखत का मंगलभावना समारोह

संस्थाएं

मुमुक्षु दक्ष नखत का मंगलभावना समारोह

साउथ हावड़ा।
तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में सरदारशहर निवासी, साउथ हावड़ा प्रवासी दीक्षार्थी दक्ष नखत के मंगलभावना का कार्यक्रम तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ हुआ। साउथ हावड़ा महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण किया। सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफना ने सभी का स्वागत किया एवं पूरे साउथ हावड़ा समाज की ओर से दीक्षार्थी के प्रति आध्यात्मिक मंगलभावना के भाव व्यक्त किए। 
सभा के मंत्री बसंत पटावरी ने दीक्षार्थी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। छोटी-सी उम्र में कई विभिन्न प्रकार के तप, उनके वैराग्य भाव के उदय एवं दीक्षा की अनुमति से जुड़े कई प्रसंगों को सभी ने भावुकता से सुना। महिला मंडल की अध्यक्षा चंद्रकांता पुगलिया, तेयुप अध्यक्ष बीरेंद्र बोहरा, सभा के निवर्तमान अध्यक्ष सुशील गिडिया, टीपीएफ निवर्तमान अध्यक्ष बीरेंद्र सेठिया, सभा के कार्यकारिणी एवं टीपीएफ सदस्य सुशील चोरड़िया, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका संतोष बांठिया, साउथ बंगाल ज्ञानशाला के आंचलिक सह-संयोजक संजय पारख ने अपने मंगलभावों की प्रस्तुति दी। तेयुप एवं महिला मंडल की बहनों ने गीत के माध्यम से दीक्षार्थी के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए।
पिता दीपक नखत ने इस अवसर पर अपने विचार रखें एवं दीक्षार्थी के वैराग्य को पुष्ट करने में सहयोगी सभी संघीय संस्थाओं को साधुवाद दिया। दीक्षार्थी नखत ने अपने वक्तव्य में आचार्यश्री महाश्रमण जी के प्रति कृतज्ञता के भाव ज्ञापित किए। कार्यक्रम में मुख्य न्यासी अशोक जैन, न्यासीगण जंवरीमल नाहटा, राजेंद्र चोपड़ा, मनोज कोठारी, सहमंत्री कपिल धारीवाल, संगठन मंत्री पवन बैंगानी आदि की उपस्थिति रही। साउथ हावड़ा महिला मंडल, तेयुप, टीपीएफ, अणुव्रत समिति ने कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की। सभा के उपाध्यक्ष मदन नाहटा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन सभा के सहमंत्री मनोज कोचर ने किया।