द पॉवर ऑफ पॉजिटिविटी शिल्पशाला

संस्थाएं

द पॉवर ऑफ पॉजिटिविटी शिल्पशाला

कोयंबटूर।
अभातेममं के तत्त्वावधान में कोयंबटूर तेममं ने शिल्पशाला ‘द पॉवर ऑफ पॉजिटिविटी’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से हुई। बाद में बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। तत्पश्चात अध्यक्षा मंजु देवी गिड़िया ने आगंतुकों का स्वागत किया। उपासिका सुशीला बाफना, सविता बैद, पूजा दुगड़, वंदना पारख, सविता भंडारी, मुक्ता नखत एवं गुणवंती बोहरा ने दिए गए सभी विषयों पर अपने-अपने विचार रखे। दूसरे चरण में डॉ0 सेल्वराजन और डॉ0 स्वाथनथिरा देवी ने आरोग्यम ‘स्वस्थ परिवार-स्वस्थ समाज’ के अंतर्गत कार्डियेक (हार्ट) अटैक, लंग्स फेलियर हो जाए तो उससे कैसे बचा जा सकता है, इसके बारे में प्रेक्टिकल नॉलेज मेनिक्वीन के जरिए करके बताया। कार्यक्रम का संचालन सुरेखा सेमलानी ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन मंत्री आरती रांका ने दिया।