सम्यक् दर्शन कार्यशाला का दीक्षांत समारोह

संस्थाएं

सम्यक् दर्शन कार्यशाला का दीक्षांत समारोह

अहमदाबाद।
मुनि कुलदीप कुमार जी एवं मुनि मुकुल कुमार जी के सान्निध्य में सम्यक् दर्शन कार्यशाला दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुनि कुलदीप कुमार जी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की। तेयुप, अहमदाबाद के अध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने अध्यक्षीय वक्तव्य दिया। ‘सम्यक् दर्शन कार्यशाला-2022’ में अहमदाबाद का कुल उत्तीर्ण परिणाम 97ः64 प्रतिशत रहा। कुल 381 परीक्षार्थियों में से 372 उत्तीर्ण हुए। (500 से अधिक फार्म भरे गए)। समण संस्कृति संकाय (जैन विश्व भारती) द्वारा कार्यशाला एवं परीक्षा संचालन के लिए तेयुप, अहमदाबाद को प्रथम स्थान दिया गया।
अभातेयुप के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी सम्यक् दर्शन कार्यशाला के लिए तेयुप, अहमदाबाद को प्रथम स्थान दिया गया। पूरे भारत और विदेश के 4013 परीक्षार्थियों में से अहमदाबाद की मंजु सांखला को आठवाँ स्थान प्राप्त हुआ। अहमदाबाद से 200 में से 200 मार्क्स प्राप्त करने वाले कुल 6 परीक्षार्थी हैं। मुनि कुलदीप कुमार जी ने तेयुप की सराहना करते हुए कहा कि तेयुप, अहमदाबाद जो संकल्प लेता है उसे दृढ़-निश्चय के साथ पूर्ण करता है। प्रायोजक परिवार महावीर भंसाली एवं सरला देवी स्व0 नेमीचंद मालू परिवार की विशेष उपस्थिति रही। तेयुप के सभी पदाधिकारी एवं कार्यसमिति की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन तेयुप के मंत्री दिलीप भंसाली ने किया।