विद्यार्जन के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण जरूरी

संस्थाएं

विद्यार्जन के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण जरूरी

राजसमंद।
‘विद्यार्थी में पढ़ाई का मूल्य’ विषय पर प्रवचन का आयोजन महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल, राजनगर में किया गया। तेयुप के मंत्री अंकित परमार ने बताया कि शासनश्री मुनि रविंद्र कुमार जी के सहवर्ती संत मुनि अतुल कुमार जी ने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर नागरिक के रूप में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। अभिभावकों को बच्चों को व्यक्तिगत रूप से समझाना होगा। किसी भी कार्य को सिखने के लिए एक सौहार्दपूर्ण वातावरण बहुत जरूरी है। अनेक शिक्षाविदों और मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि दंड और भय किसी भी तरह सिखाने में बच्चों की मदद नहीं करते। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कमलेश कुमार काहाल्या, विद्यालय से भूपेंद्र कुमार लड्ढा, घनश्याम माहेश्वरी, प्रीति गुप्ता, चेतना जैन, किरण बघाला, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, हेमेंद्र सिंह ने विचार रखे। रमेश मांडोत, जगदीश बेरवा, विजय मादरेचा, सभा अध्यक्ष ख्यालीलाल चपलोत उपस्थित रहे। आभार मदनलाल रेगर ने व्यक्त किया।