व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन

अहमदाबाद।
आज की दुनिया में लीडरशीप का बहुत महत्त्व है, भले ही कोई भी फील्ड हो-परिवार हो या व्यापार हो-समाज हो या धर्म हो। नेतृत्व के गुण को आत्मसात करने से व्यकित अपने क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकता है एवं नेतृत्व क्षमता को प्रशिक्षण के माध्यम से सीखकर अपने जीवन को नई दिशा दी जा सकती है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप, अहमदाबाद द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में नया आयाम ‘Make Your Mark’ का आयोजन किया गया। प्रेक्षा विश्व भारती, कोबा में आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र की मंगल ध्वनि के साथ किया गया। मंगलाचरण तेयुप मंत्री दिलीप भंसाली एवं जितेंद्र छाजेड़ ने किया। तेयुप, अहमदाबाद के अध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने अपने शब्दों के माध्यम से पधारे हुए राष्ट्रीय सह-प्रभारी अमित गन्ना एवं ट्रेनर अरविंद मांडोत एवं सभी सहभागियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं उन्हें कार्यशाला में जुड़ने के लिए शुभकामनाएँ दी। ट्रेनर के रूप में पधारे अरविंद मांडोत का सम्मान व परिचय तेयुप की टीम द्वारा किया गया। राष्ट्रीय प्रभारी अमित गन्ना द्वारा वक्तव्य दिया गया।
टेªनर अरविंद मांडोत द्वारा सम्मिलित सौभाग्य को अपने व्यक्तित्व के निखार में लाने के लिए Leadership, Challenges, Goal, Teamwork, Vision, Management, Motivation के गुण बताए गए। प्रथम बार आयोजित कार्यशाला अति रोचक रही। अंत में व्यक्तित्व विकास के राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश ने अरविंद मांडोत, राष्ट्रीय सहप्रभारी अमित गन्ना, अहमदाबाद तेयुप अध्यक्ष अरविंद संकलेचा एवं उपाध्यक्ष कपिल पोखरना, सहमंत्री कुलदीप नवलखा, संगठन मंत्री विशाल भरसारिया एवं पूरी टीम का सुंदर आयोजन के लिए बधाई के साथ आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अहमदाबाद मंत्री दिलीप भंसाली ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अहमदाबाद कार्यशाला के संयोजक पंकज घीया, अर्पित मेहता, जितेंद्र छाजेड़, दीपक बच्छावत, अरुण डोसी और वैभव कोठारी का विशेष श्रम रहा।