व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन
राजराजेश्वरी नगर
शासनश्री साध्वी कंचनप्रभा जी के सान्निध्य में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘मिलकर कदम बढ़ाएँ’ का आयोजन किया गया। साध्वीश्री जी द्वारा महामंत्रोच्चार के पश्चात तुलसी संगीत सुधा के सदस्यों द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। तत्पश्चात श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना द्वारा किया गया। कार्यशाला के शीर्षक गीत ‘मिलकर कदम बढ़ाएँ’ की प्रस्तुति मनीष पगारिया द्वारा दी गई। तेयुप अध्यक्ष सुशील भंसाली ने स्वागत अभिव्यक्ति प्रेषित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए लक्ष्य निर्धारण आवश्यक है। हमें कहाँ पहुँचना है, ये तय करना है, युवाओं को कठिनाइयों से घबराना नहीं बल्कि मिलकर एक साथ कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
शासनश्री साध्वी कंचनप्रभा जी ने कहा कि युवकों की जागृति, संगठन और अनुशासन अनुकरणीय है। अभातेयुप के तत्त्वावधान में सामाजिक तथा आध्यात्मिक अनेक आयोजनाएँ होती हैं। उसके लिए कदम से कदम मिलाकर चलने से ही सुंदर निष्पत्ति आती है।
शासनश्री साध्वी मंजुरेखा जी ने कहा कि गुरुदेव तुलसी ने सीढ़ियाँ दी और आप जिस शीघ्रता से आरोहण कर रहे हैं, वह वर्तमान युग की आवश्यकता है। सम्मान सौहार्द और गुणग्राहकता से हर कार्य संभव है, प्रेम असंभव को भी संभव कर देता है।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता अभातेयुप के कार्यसमिति सदस्य पवन मांडोत ने कार्यशाला के विषय पर सरल भाषा में बताया कि युवा अपने जीवन में लगन, मेहनत एवं लक्ष्य के साथ ‘मिलकर कदम बढ़ाएँ’ तो निश्चित ही सफलता के शिखर छू सकता हैं, प्रगति के पायदान चढ़ सकता है। तेयुप विजयनगर के अध्यक्ष अमित दक ने अपने विचार रखे। इस कार्यशाला में अभातेयुप के तेरापंथ टाइम्स के कार्यकारी संपादक दिनेश मरोठी, डॉ0 आलोक छाजेड़, संजय बैद, तेयुप राजराजेश्वरी नगर के निवर्तमान अध्यक्ष नरेश बांठिया, पूर्व अध्यक्ष गुलाब बांठिया, परामर्शक राजेश भंसाली, राजेश छाजेड़, विकास दुगड़ साथ-साथ तेयुप विजयनगर की नवगठित टीम भी उपस्थित रही। कार्यशाला का संचालन परिषद कोषाध्यक्ष देवेंद्र नाहटा ने किया एवं आभार ज्ञापन सहमंत्री बरुण पटावरी ने किया।