निःशुल्क चक्षु परीक्षण, चश्मा वितरण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन

संस्थाएं

निःशुल्क चक्षु परीक्षण, चश्मा वितरण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन

पूर्वांचल-कोलकाता।
अभातेयुप द्वारा निर्देशित आयाम सेवा-संस्कार-संगठन को पूर्ण साकार करते हुए तेयुप ने सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब और खुशियाँ फाउंडेशन के साथ मिलकर, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में 172 जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क चक्षु परीक्षण किया, जिसमें से 102 लोगों को मुफ्त चश्मा वितरण और 14 लोगों का मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष एवं एटीडीसी सलाहकार नरेंद्र छाजेड़, निवर्तमान मंत्री धीरज मालू, परामर्शक कन्हैयालाल कोठारी, अध्यक्ष राजीव जैन, मंत्री हेमंत बैद, एटीडीसी के प्रभारी व कार्यकारिणी सदस्य रोहित धाड़ेवा, सह-प्रभारी नीरज बैंगानी, संदीप जैन, अरविंद गोटानी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य संदीप सिंघी की विशेष उपस्थिति रही। एटीडीसी ट्रस्टी और कार्यक्रम के प्रायोजक झूमरमल नाहटा, संजय नाहटा ने पधारकर शिविर का जायजा लिया और इसे आगे भी सहयोग जारी रखने और निरंतर शिविर करने के लिए प्रोत्साहित किया। नाहटा परिवार को साधुवाद।