टीपीएफ द्वारा ई-कॉमर्स एवं लीगल सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

टीपीएफ द्वारा ई-कॉमर्स एवं लीगल सेमिनार का आयोजन

बालोतरा।
टीपीएफ के अंतर्गत सिवांची-मालाणी शाखा द्वारा न्यू तेरापंथ भवन में ई-कॉमर्स एवं लीगल सेमिनार (वसीयतनामा) का आयोजन मुनि सुमति कुमार जी, मुनि रजनीश कुमार जी एवं अन्य साधु-संतों के सान्निध्य में किया गया। ई-कॉमर्स सेमिनार में बैंगलोर के विख्यात प्रवक्ता हिम्मत मांडोत द्वारा श्रोताओं को ऑनलाइन बिजनेस एवं स्टार्टअप्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 
दूसरे सत्र में मुंबई से सीनियर अधिवक्ता राज सिंघवी द्वारा वसीयतनामा, उसकी आवश्यकता, लाभ आदि पहलुओं पर चर्चा की। आपने वसीयत बनाने की प्रक्रिया को सरलता से समझाते हुए लोगों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया। मुनि सुमति कुमार जी ने विशेष प्रेरणा देते हुए तेरापंथ के प्रोफेशनल्स को समाज की उन्नति के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। टीपीएफ के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि रजनीश कुमार जी ने टीपीएफ द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ चल चिकित्सा (मेडिकल बस) का संचालन, शिक्षा सहयोग योजना, बजट सेमिनार, टीपीएफ परामर्शक योजना, मेडिकल कैंप, कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी गई।
कार्यक्रम के दौरान टीपीएफ राष्ट्रीय टीम के अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल, ट्रस्टी बी0एन0 जैन, महामंत्री विमल शाह, कोषाध्यक्ष छवि बैंगानी, निवर्तमान अध्यक्ष नवीन पारख, अन्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, अन्य संस्थाओं के पदाधिकारीगण, सिवांची मालाणी टीम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। टीपीएफ मंत्री पवन बांठिया ने स्वागत वक्तव्य दिया। आभार ज्ञापन टीपीएफ सेंट्रल जोन सहमंत्री विशाल पटवारी ने किया। संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज चोपड़ा ने किया।