टीपीएफ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

संस्थाएं

टीपीएफ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

औरंगाबाद।
शासनश्री साध्वी चंदनबाला जी के सान्निध्य में टीपीएफ, औरंगाबाद की नई टीम का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया। औरंगाबाद में टीपीएफ यूनिट का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह रखा गया। साध्वी वर्धमानश्री जी ने गीतिका के माध्यम से शपथ लेने वालों को समाज के काम में सदैव सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारे तेरापंथ धर्मसंघ में बहुत सारे आयाम हैं, जैसेµतेरापंथ सभा, तेयुप, महिला मंडल, कन्या मंडल, किशोर मंडल व ज्ञानशाला यह सभी गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी की देन है, लेकिन टीपीएफ की आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के सान्निध्य में शुरुआत हुई। उन्होंने टीपीएफ को सभी संस्थाओं से अभिन्न एवं महत्त्वपूर्ण संस्था के रूप में बताया।
शासनश्री साध्वी चंदनबाला जी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं संघ के प्रति तन, मन से समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ अंकुर लुणिया ज्वाइंट सेक्रेटरी वेस्ट जोन टीपीएफ के द्वारा दिलाई गई। उन्होंने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संघ समर्पण एवं नए आइडियाज के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया और नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सर्व समाज को आह्वान किया।
अंत में उन्होंने टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल द्वारा टीपीएफ, औरंगाबाद टीम के प्रति लिखित बधाई संदेश का वाचन किया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कौशिक सुराणा एवं तेयुप के अध्यक्ष विवेक बागरेचा ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।