शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

शपथ ग्रहण समारोह

सूरत
टीपीएफ की नव मनोनीत कार्यकारिणी की शपथ विधि का कार्यक्रम मुनि उदित कुमार जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ महिला विंग द्वारा की गई। टीपीएफ की पूर्व अध्यक्षा भारती छाजेड़ द्वारा कमेटी सदस्यों का आभार ज्ञापन किया गया। टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल का संदेश राहुल राठौड़ द्वारा वाचन किया गया। आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चल-चिकित्सालय के राष्ट्रीय संयोजक लक्ष्मीलाल गांधी द्वारा एटीएम चल-चिकित्सा के बारे में जानकारी प्रदान की और मंगल भावना प्रेषित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील चंडालिया ने नव मनोनीत अध्यक्ष अखिल मारू की घोषणा की। उसके पश्चात अखिल मारू ने अपनी टीम की घोषणा की। मुख्य अतिथि सुनील चंडालिया ने शपथ दिलाई। टीपीएफ समाचार पत्र ‘टीपीएफ दर्पण’ का विमोचन कैलाश झाबक, प्रबंध संपादक गणपत भंसाली द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पाँच सदस्यों ने टीपीएफ की सदस्यता ग्रहण की। टीपीएफ, सूरत द्वारा आचार्य की गुजरात-महाराष्ट्र के दौरान एटीएम वैन के 70 दिन का संचालन का दायित्व लिया। टीपीएफ राष्ट्रीय आर्बिट्रेटर कैलाश झाबक, टीपीएफ पूर्व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राठौड़ का सम्मान महासभा के सहमंत्री अनिल चंडालिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील चंडालिया, टीपीएफ के पूर्व अध्यक्ष भारती छाजेड़, नव मनोनीत अध्यक्ष अखिल मारू द्वारा किया गया। महासभा के सहमंत्री अनिल चंडालिया ने अध्यक्ष अखिल मारू व उनकी टीम को बधाई प्रेषित की। मुनि उदित कुमार जी ने अपने उद्बोधन में नई कार्यकारिणी के सफल कार्यकाल का आशीर्वाद दिया। संचालन मंत्री धर्मेन्द्र सेठिया ने किया। कार्यक्रम में लगभग 200 श्रावकों की उपस्थिति रही।