ओडिशा स्तरीय मंगलभावना समारोह

संस्थाएं

ओडिशा स्तरीय मंगलभावना समारोह

रामपुर।
कांटाबाजी से राउलकेला की ओर प्रस्थान पर ओडिशा स्तरीय मंगल समारोह मुनि प्रशांत कुमार जी, मुनि कुमुद कुमार जी का मंगलभावना समारोह आयोजित हुआ। मुनि रमेश कुमार जी ने कहा कि फूल बता रहा है कि माली ने मूल का सिंचन किया है। मूल का सिंचन करने से पौधा फलदायी बन जाता है। धार्मिकता का सिंचन समाज को फलदायी बनाता है। हमें मूल को देखना है और उसका सिंचन करना है। मुनि प्रशांत कुमार जी, मुनि कुमुद कुमार जी ने मूल का सिंचन किया है। दोनों संतों ने इस उत्कल की धरा को धर्म का सिंचन दिया। सत्य, अहिंसा, दया, करुणा का सिंचन किया। हम जिस धर्मसंघ से जुड़े हुए हैं वो हमारा मूल है। हमारा धर्मसंघ मजबूत बने, यह हमारा प्रयास होना चाहिए। मुनिश्री ने कहा कि साधु संत जहाँ भी जाएँ वहाँ मंगल ही मंगल है। गुरु का आशीर्वाद साथ होने से सब कुछ मंगल हो जाता है।
मुनि रमेश कुमार जी स्वामी का मंगलभाव लेकर आज प्रस्थान कर रहे हैं। सभी का मंगल हमें शक्ति संपन्न बना देता है। मुनि कुमुद कुमार जी ने कहा कि कांटाबाजी प्रवास साताकारी रहा, आनंददायक रहा। छोटे-छोटे गाँव में साताकरी भवन का आध्यात्मिक दृष्टि से उपयोग होता रहे। प्रतिदिन माला, सामायिक का उपक्रम भवन में चलता रहे। पश्चिम उड़ीसा में धार्मिक दृष्टि से ठोस कार्य हो जिससे श्रावक-श्राविका में तत्त्व ज्ञान बढ़े। मुनि रत्नकुमार जी ने कहा कि संत तो मंगल ही होते हैं। मंगलभावना संतों के प्रति प्रमोद भावना व्यक्त करने का तरीका है। चातुर्मास से श्रावक-श्राविका समाज में धार्मिक भावना परिपक्व बनती है। आध्यात्मिकता हमारे जीवन का मूल है। उससे विनय, विवेक, क्षमा, सहनशीलता का विकास होता है।
मीडिया प्रभारी अविनाश जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल के मंगलाचरण से हुआ। रामपुर सभा मंत्री गोविंद जैन, कांटाबाजी सभा मंत्री सुमित जैन, कांटाबाजी तेयुप अध्यक्ष अंकित जैन, रामपुर तेयुप अध्यक्ष राकेश जैन, महिला मंडल रामपुर से अनुराधा, प्रीति जैन, ज्ञानशाला प्रशिक्षक रश्मि जैन, बगुमुंडा सभा अध्यक्ष अशोक जैन, बलांगीर से मनोज जैन, टिटलागढ़ सभा कोषाध्यक्ष निर्मल चौधरी, केसिंगा सभा अध्यक्ष रामनिवास जैन, घसियन से बाबूलाल जैन, प्रांतीय सभा अध्यक्ष मुकेश जैन, आंचलिक प्रभारी छत्रपाल जैन, महासभा प्रभारी केशव नारायण जैन, विनोद जैन, ज्ञानशाला परिवार ने वक्तव्य के द्वारा मंगलकामना व्यक्त की। कांटाबाजी तेममं ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। आभार ज्ञापन कुणाल जैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन विशाल जैन ने किया।