दीक्षार्थी मंगलभावना समारोह

संस्थाएं

दीक्षार्थी मंगलभावना समारोह

सूरत।
मुमुक्षु खुशबू का जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, सूरत के तत्त्वावधान व सेलिब्रिटी ग्रीन के कैंपस में मुनि उदित कुमार जी स्वामी के सान्निध्य में मंगलभावना समारोह आयोजित हुआ। मुमुक्षु को प्रेरणा प्रदान करते हुए मुनि उदित कुमार जी ने कहा कि सहजता जीवन का मूलभूत सूत्र है जो सहज रहता है, वह स्वतः स्वस्थ व प्रसन्न हो जाता है। मुमुक्षु बहन के मन में स्वयं जीवन प्राप्त करने के जो सहज संस्कार प्रस्फुटित हुए हैं, उन्हीं संस्कारों के साथ गुरु दृष्टि के अनुरूप संयम साधना को प्रखर बनाती रहे, यही मंगलकामना करता हूँ।
तेममं की बहनों द्वारा अष्टकम् के मंगल संगान के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में तेयुप के मंत्री अभिनंदन गादिया, तेममं की अध्यक्षा राखी बैद, सेलिब्रिटी ग्रीन कैंपस के सदस्य शांतिलाल संकलेचा, दीक्षार्थिनी बहन की पारिवारिक सदस्य श्रेया चोरड़िया ने दीक्षार्थिनी बहन के शुभ भविष्य की मंगलकामना की। तेरापंथी सभा, सूरत के अध्यक्ष नरपत कोचर ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। दीक्षार्थिनी खुशबू ने अपने वक्तव्य में उपस्थित जनता को तेरापंथ धर्मसंघ की साधु संस्था का सदस्य बनने का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग कोठारी ने किया।