सकारात्मक सोच से अच्छे जीवन का निर्माण संभव
बालोतरा।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं के तत्त्वावधान में शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी और साध्वी प्रमोदश्री जी के सान्निध्य में बालोतरा न्यू तेरापंथ भवन में सकारात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र व प्रेरणा गीत का संगान किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला देवी संकलेचा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। शासनश्री साध्वी सत्यप्रभा जी ने कहा कि आज की कार्यशाला का विषय सकारात्मक सोच जो कि बहुत ही उपयोगी व अच्छा विषय है, सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति ही जीवन में शांति रख सकता है एवं सफलतम जीवन जी सकता है।
साध्वी प्रमोदश्री जी ने सकारात्मक सोच के क्या-क्या फायदे हैं एवं सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास कैसे हो इस पर विश्लेषण प्रदान किया। साध्वी विजयप्रभा जी ने कहा कि नकारात्मक सोच जंगली घास की तरह है जो अपने आप उग जाता है, बच्चों को भी बुरी बातें सीखनी नहीं पड़ती किंतु अच्छी बातें उन्हें सीखनी पड़ती हैं। इसी तरह सकारात्मक सोच को भी हमें अपनाना होगा, तभी हम जीवन में विकास कर पाएँगे। साध्वी शुभप्रभा जी ने कहा कि जहाँ आज के युग में बिखराव की स्थिति पैदा हो रही है, वहाँ ऐसी सकारात्मक सोच की कार्यशालाओं की आवश्यकता ज्यादा महसूस हो रही है।
कार्यक्रम में परामर्शक पीपी देवी ओस्तवाल, अभातेममं सदस्य व मारवाड़ क्षेत्र प्रभारी सारिका बागरेचा, उपाध्यक्ष रानी बाफना, सहमंत्री इंदु भंसाली एवं रेखा बालड़ सहित अनेक गणमान्यजन एवं श्रावक-श्राविका लगभग 111 उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन मंत्री संगीता बोथरा ने किया।