नूतन गृह प्रवेश
बालोतरा
बालोतरा निवासी रतन कुमार-विद्या देवी बाफना का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि द्वारा संपादित किया गया। जैन संस्कारक पुष्पराज कोठारी और रोशन बागरेचा ने कार्यक्रम का संपादन किया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र से हुई।
तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल और मंत्री नवीन सालेचा ने मंगलभावना पत्रक परिवारजनों को भेंट किया।