संघ प्रभावक संत थे मुनि शांति कुमार जी
सिरियारी।
मुनि शांति कुमार जी बीकानेर क्षेत्र के भोमिए संत थे। लंबे समय तक उन्हें गंगाशहर, बीकानेर, भीनासर व उदासर क्षेत्र में रहने का अवसर मिला। उन्होंने मुनि डूंगरमल जी, मुनि चंपालाल जी, मुनि नगराज जी, मुनि राजकरण जी आदि वरिष्ठ संतों की सेवा की। सभी संतों की चित्त समाधि में अपने जीवन का अधिकांश भाग बिताया। वे मिलनसार, सेवाभावी संत थे। गंगाशहर क्षेत्र में प्रवास करने वाले सभी संत-सतियाँ उनकी सेवा से प्रसन्न थे। ये विचार मुनि मुनिव्रत स्वामी जी ने उनकी स्मृति में कहे। मुनिश्री ने कहा कि मुनि शांति कुमार जी न केवल तेरापंथ श्रावक समाज बल्कि उस क्षेत्र में प्रवास करने वाले सभी कौम के लोगों से परिचित थे। सेवा चिकित्सा की दृष्टि से डॉक्टरों एवं राजनेताओं, पत्रकारों से भी अच्छा परिचय था। उस क्षेत्र में उन्होंने धर्मसंघ की अच्छी प्रभावना की। कहा जा सकता है कि वे एक प्रभावशाली संत थे।