कार्यशाला का आयोजन
दिल्ली।
अभातेममं के निर्देशन में समृद्ध राष्ट्रीय योजना में निर्माण परियोजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट होम हेल्पर्स कार्यशाला का आयोजन तेममं, दिल्ली द्वारा तेरापंथ भवन, रोहिणी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से हुई। स्वागत वक्तव्य उपाध्यक्ष सरोज सिपानी ने दिया। हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर एन0के0एस0 हॉस्पिटल की डॉ0 लवदीप कौर ने माहवारी के संबंध में, गर्भधारण के दौरान रखी जाने वाली सावधानी के बारे में और बच्चेदानी के मुँह के कैंसर से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यसमिति सदस्य व ज्ञानशाला प्रकोष्ठ केंद्रीय समिति सदस्य सरोज छाजेड़ ने एजुकेशन पर बेटी पढ़ाने पर जागरूकता लाने के लिए जागें और जगाएँगे, बेटी को पढ़ाएँगे से होम हेल्पर्स को प्रेरित किया। टैरों कार्ड रीडर व न्यूमिरोलॉजिस्ट जयश्री राखेचा ने आत्मरक्षा, पैसों की बचत, संयत व्यवहार, बीमा आदि के बारे में विस्तार से समझाया।
सोशल वर्कर संपूर्णा एनजीओ की संस्थापिका डॉ0 शोभा विजेंद्र ने बहनों को समझाया कि स्वयं का ध्यान रखें और घर-परिवार में कैसे संतुलन बनाकर हम जीवन को खुशियों से भर सकते हैं।
रोहिणी सभा के अध्यक्ष विजय जैन ने होम हेल्पर्स के स्वास्थ्य को लेकर इतने बड़े स्तर पर जागरूकता के लिए महिला मंडल के प्रति गौरव का अनुभव कर रहे हेयर बधाई देते हैं। कार्यशाला में हेल्पर्स बहनों को गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में तेममं, दिल्ली की पूर्वाध्यक्ष मनफूल बोथरा, रोहिणी सभा के अध्यक्ष विजय जैन, शास्त्रीनगर सभा के अध्यक्ष संजय सुराणा, शालीमार सभा की अध्यक्ष सज्जन गिड़िया, दिल्ली ज्ञानशाला की परामर्शिका सरिता चोपड़ा की विशेष उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि डॉ0 शोभा विजेंद्र एवं मुख्य वक्ता डॉ0 लवदीप कौर को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रचार-प्रसार मंत्री प्रवीणा सिंघी एवं आभार ज्ञापन सहमंत्री इंदिरा सुराणा ने किया।