अच्छे इंसान बनने का संकल्प करें विद्यार्थी

संस्थाएं

अच्छे इंसान बनने का संकल्प करें विद्यार्थी

कांटाबाजी।
मुनि प्रशांत कुमार जी ने क्वीन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति त्याग प्रधान रही है। यहाँ त्याग का सदा से महत्त्व रहा है। बड़े-बड़े राजा, सम्राट चक्रवर्ती सभी लोग त्यागी संतों के चरणों में झुकते रहे हैं। बालाजी कॉलेज और क्वीन इंटरनेशनल स्कूल के सभी विद्यार्थी देश के श्रेष्ठ नागरिक के रूप में स्वयं को प्रस्तुत करने का प्रण लें। एक अच्छे इंसान बनकर देश की, परिवार की अधिक-से-अधिक सेवा करें। टीपीएफ सदस्य सुनील जैन ने बताया कि बालाजी कॉलेज के चेयरमैन कैलाश अग्रवाल एवं कॉलेज के प्रिंसिपल ने अपने विचार व्यक्त किए और मुनिश्री का स्वागत किया। अभातेयुप के प्रभारी विकास जैन ने मुनिश्री का परिचय प्रस्तुत किया। तेरापंथ सभा, कांटाबाजी के अध्यक्ष युवराज जैन ने मुनि प्रशांत कुमार जी द्वारा लिखित अंग्रेजी पुस्तक कॉलेज, विद्यालय को भेंट की।