नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

जयपुर।
राजेंद्र कुमार तातेड़ व मोहित तातेड़ के नव प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक प्रवीण जैन ने पूरे विधि-विधान से मंगलमय वातावरण में मंत्रोच्चार का संगान करते हुए संपन्न करवाया। तेयुप, जयपुर अध्यक्ष सुरेद्र नाहटा, निवर्तमान अध्यक्ष राजेश छाजेड़, अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य श्रेयांस बैंगानी, सदस्य जयंत पुगलिया की उपस्थिति में परिषद परिवार की ओर से मंगलभावना पत्रक स्थापित करवाया गया।