शपथ ग्रहण समारोह व इंटर ब्रांच कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

शपथ ग्रहण समारोह व इंटर ब्रांच कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन

अणुव्रत भवन, दिल्ली।
टीपीएफ, नोर्थ जोन की नवगठित कार्यकारिणी की शपथ एवं इंटर ब्रांच कनेक्ट का कार्यक्रम अणुव्रत भवन, नई दिल्ली के प्रांगण में साध्वी संघमित्रा जी के सान्निध्य में दिल्ली शाखा के आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीवृंद के द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंगल मंत्रोच्चार से की गई। टीपीएफ गीत का संगान फेमिना विंग द्वारा किया गया। मंगलाचरण की प्रस्तुति तेममं, फरीदाबाद एवं दिल्ली द्वारा की गई। दिल्ली शाखा अध्यक्ष राजेश जैन ने सभी का स्वागत किया। निवर्तमान अध्यक्ष श्रील लुंकड़ ने जोनल अध्यक्ष का परिचय कराया। नव मनोनीत अध्यक्ष विजय नाहटा ने अपने विजन, मिशन और नवगठित टीम की घोषणा की एवं निवर्तमान अध्यक्ष ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई।
नव मनोनीत अध्यक्ष विजय नाहटा ने अपने त्ंपदइवू विजन में व्यक्तिगत परिचय/मुलाकात, फेमिना-फ्यूचरा-नेक्स्ट जैन गठन, नए यूनिट/शाखा गठन, सदस्यता अभियान, संगठन और सामंजस्य, मासिक/त्रैमासिक कैलेंडर व प्लान, शाखा-जोन-राष्ट्र के आपसी संयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। टीपीएफ आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि डॉ0 रजनीश कुमार जी का प्रेरणा पाथेय प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि नॉर्थ जोन हर तरह से केंद्र बिंदु है और यहाँ संपादित प्रभावक कार्य की गूँज देश-विदेशों तक पहुँचती है। नॉर्थ जोन पहले दिन से ही कार्य में बढ़त ले चुका है। मेंबरशिप के साथ ही अन्य कार्यों में नैतिकता, सच्चे हृदय, दृढ़-निश्चय के साथ संकल्पित होकर एकजुट कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की।
शासनश्री साध्वी संघमित्रा जी ने कहा कि गुरु तुलसी के समय बुद्धिजीवी मंच रूप में अंकुरित और गुरु महाप्रज्ञ द्वारा उद्भव में आई इस संस्था का पल्लवन और पुष्पन गुरु महाश्रमण द्वारा हो रहा है। इस संस्था में बुद्धि और प्रतिभा का इतना अनूठा मेल है कि नए से नए कार्य का सृजन हो सकता है। चंद्रमा सी शीतलता, अरिहंत सी तेजस्विता, सागर सी गंभीरता, अदम्य उत्साह, कार्यकर्ताओं को जोड़ने की कला और अपनी शक्ति पर भरोसा व सही दिशा में नियोजन करते हुए यह संस्था समाज का मार्गदर्शन कर सकती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने वीडियो संदेश में निवर्तमान और वर्तमान दोनों ही कार्यकारिणी को शुभकामना देते हुए, नए कीर्तिमान स्थापित करने की शुभकामना प्रदान की। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष छवि बैंगानी ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए टीपीएफ द्वारा किए जा रहे समाज उपयोगी कार्यक्रम से सभा को अवगत कराया। सदस्यता अभियान के अंतर्गत नॉर्थ जोन व दिल्ली से फेलो/पैटर्न मेंबर बनाने पर जोर दिया। साथ ही शिक्षा सहयोग, उड़ान प्रोजेक्ट, एटीएम वैन हेतु सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति सज्जन जैन, फरीदाबाद ने अपना शुभकामना संदेश प्रदान किया।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थित टीपीएफ गौरव संपतमल नाहटा, राष्ट्रीय ट्रस्टी व उद्योगपति पुष्प जैन पटावरी, मेंबरशिप कन्वेनर पूर्वी जैन, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक कमल सेठिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनील भंसाली, पूर्व अध्यक्ष विजय चोपड़ा, दिल्ली महासभा अध्यक्ष सुखराज सेठिया, मंत्री प्रमोद घोड़ावत, फरीदाबाद सभा अध्यक्ष गुलाब चंद बैद, मंत्री संजीव बैद, सहित नॉर्थ जोन की 9 शाखाओं की कार्यकारिणी टीम भी उपस्थित थी।
नॉर्थ जोन की भिवानी, दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, पंचकूला, जींद के पदाधिकारियों का शाखा किट के माध्यम से सम्मान व स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दूसरे चरण में सभी उपस्थित समाज ने नेटवर्किंग कार्यक्रम का आनंद लिया, उन्होंने न केवल अपने ज्ञान में वृद्धि की, साथ ही आपस में अपने फोन नंबर भी साझा किए। कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम का संचालन नॉर्थ जोन मंत्री भरत बेगवानी, दिल्ली मंत्री कविता बरड़िया, सहमंत्री अंकुर जैन, सहमंत्री प्रीति तातेड़ ने किया। जूम मीटिंग का संचालन नोएडा अध्यक्ष प्रसन्न सुराणा व सहमंत्री शेखर बोथरा ने किया। आभार ज्ञापन जोनल उपाध्यक्ष अनुराग जैन ने किया। इस अवसर पर सभी ने टीपीएफ नॉर्थ जोन की नई टीम को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी। शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यसमिति सदस्यों का विशेष श्रम रहा।