साध्वीवृंद का स्वागत समारोह
कानपुर।
साध्वी डॉ0 पीयूषप्रभा जी का विहार कानपुर से मध्य प्रदेश की ओर सानंद चल रहा है। साध्वीवृंद का वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के नगर झाँसी में पदार्पण हुआ। इस उपलक्ष्य में माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने साध्वीवृंद का भव्य स्वागत किया। पंक्तिबद्ध विद्यार्थियों ने पूज्य गुरुदेव के नारों से संपूर्ण विद्यालय परिसर को गुंजायमान कर दिया। एक संक्षिप्त समारोह में साध्वी डॉ0 पीयूषप्रभा जी ने सभी विद्यार्थियों को असत्य न बोलने, क्रोध न करने तथा नशामुक्त जीवन जीने के संकल्प कराए। विद्यालय के शिक्षकगण को भी साध्वीश्री जी ने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की प्रेरणा दी। साध्वीश्री जी ने बच्चों को देश का उज्ज्वल भविष्य बताते हुए कहा कि देश का सर्वांगीण विकास और राष्ट्रीय निर्माण अच्छी शिक्षा तथा अच्छे आचरण से ही संभव है। उपस्थित श्रोतागण ने साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस समारोह में कानपुर सभा मंत्री संदीप जम्मड़ तथा अंशु जम्मड़ उपस्थित थे।