प्रेक्षाध्यान पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

शाहीबाग, अहमदाबाद।
प्रेक्षावाहिनी द्वारा प्रेक्षाध्यान का विशेष कार्यक्रम ‘दीर्घ श्वास प्रेक्षा’ से कषाय मुक्ति की ओर अग्रसर प्रेक्षावाहिनी, शाहीबाग, अहमदाबाद व तेरापंथ सेवा समाज द्वारा ध्यान-कक्ष में प्रेक्षाध्यान का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलाचरण प्रेक्षा गीत का संगान व त्रिपदी वंदना प्रेक्षा प्रशिक्षक धर्मेंद्र कोठारी ने किया। प्रेक्षा प्रशिक्षक जवेरीलाल संकलेचा ने दीर्घ श्वास प्रेक्षा का प्रयोग व महत्त्व बताते हुए कहा कि दीर्घ श्वास प्रेक्षा से ज्ञाता दृष्टा भाव का विकास होता है, जो कषाय मुक्ति की ओर अग्रसर करता है। आवश्यकता इस बात की है कि दीर्घश्वास प्रेक्षा प्रतिदिन जीवन की नियमित प्रयोगशाला बने। जवेरीलाल संकलेचा ने प्रेक्षाध्यान का प्रयोग करवाया। मंगलभावना धनराज छाजेड़ ने करवाई। आभार, सूचना व कार्यक्रम का संचालन जवेरीलाल संकलेचा ने किया।