विशिष्ट सेवाओं के लिए सदस्यों का सम्मान

संस्थाएं

विशिष्ट सेवाओं के लिए सदस्यों का सम्मान

साहूकारपेट, चेन्नई।
तेरापंथी सभा ट्रस्ट बोर्ड साहूकारपेट की पंचम कार्यसमिति बैठक तेरापंथ सभा भवन में हुई। नमस्कार महामंत्र से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। प्रबंध न्यासी विमल चिप्पड़ ने स्वागत प्रस्तुत किया। मंत्री राजेंद्र भंडारी ने समायोजित एवं आगामी कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। ट्रस्ट बोर्ड द्वारा ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य जो केंद्रीय एवं स्थानीय स्तर पर तेरापंथ धर्मसंघ की संस्थाओं में अपना योगदान देकर चेन्नई समाज और ट्रस्ट बोर्ड का नाम रोशन कर रहे हैं, वैसे सदस्यों का सम्मान किया गया। जैन विश्व भारती के अध्यक्षीय दायित्व निभा रहे अमरचंद लुंकड़, संयुक्त मंत्री विमल चिप्पड़, जैविभा के आर्बिट्रेटर गौतमचंद सेठिया, आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल माधावरम के चेयरमैन तनसुखलाल नाहर, मंत्री सुरेश कुमार नाहर आदि विशिष्ट महानुभावों का साहूकारपेट ट्रस्ट बोर्ड द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंध न्यासी विमल चिप्पड़, मंत्री राजेंद्र भंडारी, कोषाध्यक्ष अनिल लुणावत, सहमंत्री गौतमचंद धारीवाल, संरक्षक इंदरचंद डूंगरवाल, ट्रस्टी चंद्रेश चिप्पड़, विनोद डागा, भवन व्यवस्थापक विनोद डांगरा, नरेंद्र भंडारी, गौतम आच्छा आदि पदाधिकारीगण, सदस्यों की उपस्थिति रही।