‘द पॉवर ऑफ एफर्मेशन’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘द पॉवर ऑफ एफर्मेशन’ कार्यशाला का आयोजन

मदुरै।
अभातेममं के निर्देशन में तेममं द्वारा द पॉवर ऑफ एफर्मेशन सकारात्मक सोच का विकास कैसे हो कि कार्यशाला का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। मंगलाचरण महिला मंडल द्वारा प्रेरणा गीत के साथ किया। संरक्षिका चंद्रकांता कोठारी ने सभी बहनों का स्वागत करते हुए एफर्मेशन क्या है कैसे करें, कब करें के बारे में बताया। दस एफर्मेटिव वाक्य बताए, जिन्हें रोज सुबह दोहराने से जीवन में सकारात्मक परिणाम लाए जा सकते हैं। बहनों ने अपनी जिज्ञासाएँ रखी जिनका समाधान किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन कन्या मंडल प्रभारी मधु जीरावला ने किया।