नामकरण संस्कार
सूरत।
रावलिया कला निवासी, सूरत प्रवासी पूनमचंद बम्ब के सुपुत्र निखिल-प्रीति बम्ब के प्रांगण में कन्या धन का जन्म हुआ। जिसका नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्कारक मनीष कुमार मालू, बजरंग बैद ने संपूर्ण विधि-विधान से संपन्न करवाया। पूनमचंद व शिशु के नानाजी शांतिलाल ने उपस्थित पारिवारिक जन व संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया। तेयुप, सूरत की ओर से नामकरण पत्रक व मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।