पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

कोयंबटूर।
लाडनूं निवासी, कोयंबटूर प्रवासी संगीता निर्मल गुनेचा के सुपुत्र की शादी डेह निवासी, चेन्नई प्रवासी सुशील कोठारी की सुपुत्री निधि का पाणिग्रहण संस्कार जैन संस्कार विधि से दिल्ली से समागत उपासक एवं अभातेयुप संस्कारक विमल गुनेचा एवं कोयंबटूर के संस्कारक निर्मल बेगवानी के द्वारा पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर लगभग 500 लोगों की उपस्थिति रही। आशीर्वाद मंत्रों के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया।