पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

मंडिया।
मंडिया निवासी विमल एवं सिंधु मेहता की सुपुत्री मुस्कान का शुभ विवाह मैसूर निवासी प्रकाशचंद एवं कांता नौलखा के सुपुत्र विशाल के साथ जैन संस्कार विधि से संस्कारक डालिमचंद नौलखा, सह-संस्कारक राजेश आच्छा, लक्की श्रीश्रीमाल ने संपन्न करवाया। तेयुप मंडिया की तरफ से नौलखा परिवार व मेहता परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया। तेयुप अध्यक्ष प्रवीण दक ने संस्कारकों व दोनों परिवारों और उपस्थित सभी महानुभावों का आभार ज्ञापित किया।