आत्म रमण का पर्व है चातुर्मास का समय
पालनपुर
डॉ0 मुनि मदनकुमार जी, मुनि सिद्धार्थ कुमार जी का चातुर्मासिक प्रवेश तेरापंथ भवन, पालनपुर में हुआ। डॉ0 मुनि मदन कुमार जी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की। मंगलाचरण रिद्धि पारख ने किया।
सभाध्यक्ष विनोद भाई पारख ने स्वागत अभिनंदन वक्तव्य दिया, महिला मंडल व कन्या मंडल ने सुमधुर स्वागत गीतिका प्रस्तुत की। ज्ञानशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
डॉ0 मुनि मदन कुमार जी ने कहा कि चातुर्मास का यह समय आत्मा रमण का विशेष पर्व है, सभी श्रावक-श्राविका इस चातुर्मास में ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप की साधना करते हुए अपनी आत्मा को पवित्र बनाने का लक्ष्य बनाएँ।
मुनि सिद्धार्थ कुमार जी ने कहा कि गुरुदेव की कृपा से उनकी ऊर्जा से उनकी शक्ति से हमें कई क्षेत्रों में जाने का मौका मिला, तेरापंथ समाज के श्रावक-श्राविका श्रद्धालु हैं, संघ और संघपति के प्रति समर्पित हैं, जागरूक हैं। मुनिश्री ने कहा कि सुसंस्कार हमें मिले हैं, वो वर्धमान बनें, प्रभु वीर के इस पथ पर हम अपनी आत्मा का कल्याण कर लक्षित मंजिल को प्राप्त करें। आभार ज्ञापन सुभाष खटेड़ ने किया। कार्यक्रम का संचालन किरीट पारीख ने किया।