प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

गोरेगाँव (मुंबई)।
प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षक के0वी0 देशमुख, विनोद एवं मीना बाफना, किरण कोठारी के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण में अणुव्रत सभागार के प्रांगण में प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात प्रशिक्षक भाई-बहनों ने अपने वक्तव्य द्वारा प्रेक्षाध्यान की कार्यशाला लेते हुए हर शब्द का अर्थ समझाते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। प्रेक्षाध्यान शिविर में लगभग 40 भाई-बहनों की उपस्थिति रही।
तृतीय चरण में पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक दिवस के अवसर पर तेजस उत्कर्ष कार्यशाला का आयोजन किया गया। शांतिलाल बाफना, रमेश राठौड़, अशोक चौधरी ने सामूहिक संगान द्वारा प्रभु पार्श्व स्तुति में कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात प्रभु पार्श्वनाथ का सामूहिक जप अनुष्ठान किया गया। सभी के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। तत्पश्चात उत्कर्ष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 19 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा अध्यक्ष चतर सिंघवी, तेयुप अध्यक्ष रमेश सिंघवी, महिला मंडल संयोजिका कांता सिसोदिया एवं सभा, तेयुप, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार एवं पूरे समाज का अच्छा सहयोग एवं अच्छी उपस्थिति रही।