मुनि शांति कुमार जी की स्मृति में गुणानुवाद सभा
गंगाशहर।
तेरापंथी सभा द्वारा मुनि शांति कुमार जी स्वामी की स्मृति में मुनि श्रेयांस कुमार जी व सेवाकेंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कीर्तिलता जी एवं साध्वी ललितकला जी के सान्निध्य में शांति निकेतन, गंगाशहर में गुणानुवाद सभा रखी गई। इस अवसर पर सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कीर्तिलता जी ने उनके गुणों का वर्णन करते हुए कहा कि शारीरिक अस्वस्थता और बीमारी को देखते हुए उनका मनोबल बहुत दृढ़ था और लोगों को निरंतर प्रेरणा दिया करते थे।
मुनि विमल बिहारी जी तथा मुनि प्रबोध कुमार जी ने अनेक संस्मरण सुनाए। मुनि श्रेयांस कुमार जी ने गीतिका के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त की। इस अवसर पर साध्वी प्रभाश्री जी, साध्वी ध्रुवरेखा जी, साध्वी लाभवती जी ने अपने विचार व्यक्त किए। साध्वियों ने सामूहिक गीतिका प्रस्तुत की। सुजानगढ़ से समागत मुनि शांति कुमार जी के संसारपक्षीय भतीजे हेमराज नाहटा ने मुनिश्री के जीवन के अनेक पहलुओं को प्रस्तुत किया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी, तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी व जैन महासभा के अध्यक्ष लूणकरण छाजेड़, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के मंत्री हंसराज डागा, तेयुप परिषद से रोहित बैद, तेममं से मधु छाजेड़, अणुव्रत समिति मंत्री भंवरलाल सेठिया, सुंदरलाल झाबक, शांतिलाल बोथरा, मोहनलाल भंसाली, सूरजमल संचेती आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। पूज्यप्रवर से प्राप्त संदेश का वाचन सभा के वरिष्ठ सदस्य चंद्र कुमार राखेचा ने किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र डागा ने किया।