अणुव्रत कार्यक्रम का आयोजन
जसोल।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती, जसोल में अणुव्रत समिति के द्वारा अणुव्रत धारण करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भंवरलाल भंसाली पूर्व सरपंच जसोल ने मुख्य अतिथि के रूप में अणुव्रत के महत्त्व को समझाते हुए नशीले पदार्थों से होने वाली हानि के बारे में बताया एवं अणुव्रत समिति अध्यक्ष पारसमल गोलेछा व अणुव्रत प्रभारी भूपत कोठारी द्वारा विद्यार्थियों को संयमित एवं सदाचार युक्त जीवन का महत्त्व बताया गया।
अध्यापकगण एवं अध्यापिकाओं का अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। विद्यार्थीगणों द्वारा अणुव्रत संकल्प पत्र भरे गए। इस कार्यक्रम के दौरान भामाशाह परिवार, दिलीप कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार बागरेचा (करनूल), जसोल द्वारा विद्यार्थियों को पोशाकें वितरित की गई एवं विद्यालय में जाजम भेंट की गई। संस्था प्रधान लीला खत्री, कमला चौधरी, पुष्पा चौधरी, जगतार सिंह, कमला आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार द्विवेदी ने किया।