यूथ कनेक्ट सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

यूथ कनेक्ट सेमिनार का आयोजन

अहमदाबाद।
मुनि डॉ0 पुलकित कुमार जी के सान्निध्य में तेयुप, अहमदाबाद के तत्त्वावधान में यूथ कनेक्ट सेमिनार (वेस्ट जोन) का आयोजन नवरंगपुरा में किया गया। नवोन्मेषी संगठन यात्रा के यूथ कनेक्ट सेमिनार (वेस्ट जोन) का शुभारंभ मुनिश्री के महामंत्र उच्चारण से हुआ। सुरेंद्र गीडिया ने गीत के द्वारा युवाओं में जोश भरने का प्रयास किया। तेयुप, अहमदाबाद के अध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने स्वागत वक्तव्य देते हुए सेमिनार की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अभातेयुप के सदस्य राजेश चोपड़ा ने तेयुप की विविध गतिविधियों को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। मुनिद्वय का परिचय अभातेयुप सदस्य अपूर्व मोदी ने दिया। नचिकेता आदित्य मुनि ने युवाओं को धर्मसंघ से कनेक्ट रहने की प्रेरणा प्रदान की।
मुनि पुलकित कुमार जी ने कहा कि युवाओं में जोश और होश के साथ विजन होना जरूरी है। युवा वर्ग के लिए असंभव जैसा कुछ भी नहीं होता। उसके भीतर (सिंपैथी) अर्थात् सहानुभूति के संस्कार तेरापंथ के गुरुओं द्वारा भरे जाते हैं तभी वह सेवा, संस्कार और संगठन जैसे जनउपयोगी आयामों से जुड़कर आत्म-कल्याण और पर-कल्याण की तरफ आगे बढ़ता है। मुनिश्री ने सेमिनार में आगे कहा कि तेयुप, अहमदाबाद के सामने पूज्य गुरुदेव के पदार्पण का पावन अवसर आ रहा है। तेयुप इस विजन के साथ चले कि हमें अहमदाबाद के प्रत्येक तेरापंथी युवा को कनेक्ट करना है।
सेमिनार में परिचय सत्र के अंतर्गत प्रथम बार सेमिनार में उपस्थित होने वाले अनेक युवाओं ने परिचय प्रस्तुत किया। ‘सुझाव आपके क्रियान्वित हमारी’ सत्र के अंतर्गत आगामी मार्च-2023 में होने वाले पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री महाश्रमण जी के प्रवास में संघ प्रभावना के विविध उपक्रमों को कैसे आयोजित किया जाए, इस पर युवा कार्यकर्ताओं के महत्त्वपूर्ण सुझाव माँगे गए। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री जय छाजेड़ ने तथा आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री दिलीप भंसाली ने किया।