आचार्य तुलसी ब्लड बैंक का लोकार्पण

संस्थाएं

आचार्य तुलसी ब्लड बैंक का लोकार्पण

कोटकपुरा।
उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी स्वामी के पावन प्रवास में कोटकपुरा में कई नए कार्य हुए। गुरुदेव श्री तुलसी के 97वें दीक्षा दिवस पर आचार्यश्री तुलसी ब्लड बैंक का लोकार्पण मुनिश्री के मंगलपाठ के पश्चात डॉ0 रवि बंसल ने किया। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि जन्म के साथ ही आठ कर्मों का क्रम चालू रहता है, उसमें एक वेदनीय कर्म है, वह साधु हो या गृहस्थ किसी के उदय में आ सकता है, जब वेदनीय कर्म का उदय होता है तब व्यक्ति आत्मशरण से चिकित्सक शरण में जाना चाहता है। चिकित्सा के समय ब्लड की भी आवश्यकता हो सकती है। यह बैंक केवल तेरापंथी और जैन के लिए ही नहीं जन-जन के लिए उपयोगी होगा। मुनिश्री के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें राजन जैन ने युवकों को शपथ दिलाई। रविवारीय जाप एवं ज्ञानशाला के साथ प्रातः भवन में सामूहिक सामायिक का क्रम बनाया।