प्रभु पार्श्व प्रणित आराधना के आयोजन

संस्थाएं

प्रभु पार्श्व प्रणित आराधना के आयोजन

सूरत
मुनि उदित कुमार जी स्वामी के सान्निध्य में भगवान पार्श्वनाथ जयंती के उपलक्ष्य में विशेष अनुष्ठान व कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंगलाचरण के साथ प्रारंभ इस कार्यक्रम में मुनि अनंत कुमार जी व मुनि ज्योतिर्मय कुमार जी ने निर्धारित मंत्रों का जप करवाया। मुनि रम्यकुमार जी ने पार्श्व स्तुति का संगान किया। मुनि उदित कुमार जी स्वामी ने अनुष्ठान करवाने के पश्चात मंगल प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में घटनाएँ-दुर्घटनाएँ, क्रिया-प्रतिक्रिया होती रहती है। अनुकूल-प्रतिकूल परिस्थितियों से जीवन में मुखातिब होना पड़ता है। इन सभी स्थितियों में जो व्यक्ति तत्काल प्रतिक्रिया न कर चिंतनपूर्वक निर्णय लेता है वह व्यक्ति सफलता को छू सकता है। पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक के अवसर पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। श्रावक अनिल जैन ने आभार प्रकट किया। तेयुप के सदस्यों द्वारा भगवान पार्श्वनाथ का जाप किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति उल्लेखनीय थी।