ज्ञानशाला द्वारा त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला द्वारा त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन

गंगाशहर।
तेरापंथी सभा द्वारा संचालित ज्ञानशाला परीक्षा शिविर का आयोजन मुनि श्रेयांस कुमार जी, मुनि विमल विहारी जी, मुनि प्रबोध कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में आयोजित हुई। ज्ञानशाला सह-प्रभारी चैतन्य रांका ने परीक्षा की जानकारी दी। परीक्षा शिविर में मुख्य प्रशिक्षिका प्रेम बोथरा, सुनीता डाकलिया, जय भूरा, रक्षा बोथरा, कनक गोलछा, कुसुम पारख, शीतल नाहटा, सरिता आंचलिया आदि अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। सभा मंत्री रतनलाल छलाणी ने बताया कि बच्चों को अनुशासन और योग्यता के आधार पर पुरस्कृत किया गया।
समापन सत्र में मुनि श्रेयांस कुमार जी ने बच्चों को मंगल उद्बोधन दिया। ज्ञानशाला परीक्षा शिविर में ज्ञानार्थियों को श्रेष्ठता व अनुशासन के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें भाग-1 से प्रथम स्थान पर पदमश्री छलाणी और द्वितीय स्थान पर देवांशी बुच्चा, भाग-2 में प्रथम स्थान पर वर्षा बोथरा और द्वितीय स्थान पर निशांत ललवाणी, भाग-3 में प्रथम स्थान पर मैत्री डागलिया और द्वितीय स्थान पर यश राखेचा, भाग-4 में प्रथम नूपुर नाहर और भाग-5 में प्रथम लक्ष्य पुगलिया का उत्साहवर्धन किया गया। सभी व्यवस्थाओं में परीक्षा केंद्र संयोजक देवेंद्र डागा, ज्ञानशाला सह-प्रभारी चैतन्य रांका और शोभित सेठिया ने इसमें विशेष योगदान दिया।